कोडरमा : मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो मध्य पंचायत में एक निजी विद्यालय (Private School) में एक दिन के लिए अनुपस्थित रहने वाले छात्र की बेरहमी से पिटाई (Student Brutally Thrashed) कर दी।
घटना शुक्रवार की सुबह रोशनबागी मे संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल (Gyan Niketan Public School) का है। बच्चा अपने नाना के घर में रहकर यहां पढ़ता है। पिटाई के दौरान बच्चे के चीख से आस पास के लोग विद्यालय के पास पहुंचे।
Pre नर्सरी का छात्र है मो. टाइगर
किसी ने बच्चे के परिजन को इसकी सूचना दी। बच्चे के कनपटी पर थप्पड़ व पीठ पर छड़ी के कई निशान थे। परिजन अस्पताल ले जाकर उसका प्राथमिक उपचार (First Aid) कराया। पुलिस से भी इसकी शिकायत की की। पुलिस ने शिक्षक से पूछताछ की।
जानकारी अनुसार मरकच्चो बाजार निवासी बच्चे का नाना मो. तौहीद आलम का पांच वर्षीय पुत्र मो. टाइगर प्री नर्सरी का छात्र है। वह गुरुवार को स्कूल (School) नहीं गया था।
कल इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी
शुक्रवार की सुबह जब वह स्कूल गया तो विद्यालय के शिक्षक नकुल यादव (Nakul Yadav)ने बिना कोई जानकारी लिए उसे देखते ही उसकी पिटाई शुरू कर दी।
मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Block Education Officer) से पूछे जाने पर बताया कि यह मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है। कल इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।