चतरा में मुठभेड़ के बाद भागा TSPC एरिया कमांडर पलामू में गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: चतरा जिले में शुक्रवार को पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी’ (TSPC) के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) के बाद भागे स्वयंभू एरिया कमांडर (Self-Styled Area Commander) को शनिवार को पलामू में गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ कुंदा थाना क्षेत्र में हुई थी।

यह जानकारी पलामू जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग (Rishabh Garg) ने दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ पलामू जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र मनातू से सटे कुंदा के जंगल में शुक्रवार को हुई थी।

पूछताछ के बाद उसे चतरा पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा

ASP ने बताया कि उस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख 31 वर्षीय संतोष भुइयां भाग निकला था और जिले के मनातू थाना क्षेत्र अन्तर्गत नागर गांव में पनाह लिया था, जहां पुलिस के विशेष दल ने छापेमारी (Raid) कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस गांव में संतोष भुइयां (Santosh Bhuiyan) का घर है। ASP ने बताया कि संतोष से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद उसे चतरा पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कुंदा मुठभेड़ में TSPC नक्सलियों (TSPC Maoists) के छोड़े एक पिस्तौल, 25 कारतूस सहित काफी संख्या में उग्रवादियों के सामान बरामद पुलिस ने किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article