गढ़वा: जिला पुलिस ने शनिवार को बाइक और इ रिक्शा चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गढ़वा (Garhwa) SP अंजनी झा ने बढ़ती घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर DSP के नेतृत्व में SIT का गठन किया।
लूटे गये सामान को किया बरामद
SIT की टीम ने पलामू (Palamu) जिले के चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र के बंदुआ निवासी राजकुमार चन्द्रवंशी, शंकर कुमार रजक ओर डंडई थाना क्षेत्र के जरही निवासी सुभाष कुमार रवि को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपितों के स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि 1 मई को मेढ़ना गांव के पास 3 अज्ञात बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर एवं मारपीट कर ई-रिक्सा लूटा था।
पुलिस ने लूटे गये दो ई-रिक्शा तथा डंडई थाना से चोरी गईं 6 बाइक बरामद किया है।