पलामू : पति विजय परहिया को पत्नी ठोंकी की देवी पर एक करीबी रिश्तेदार से अवैध संबंध (Illicit Relation) का शक था। मामला पंचायत तक पंहुचा।
पंचायत में पत्नी का अवैध संबंध साबित नहीं हो पाया। पंचायत ने पति को पत्नी के साथ रखने का फरमान सुनाया।
पंचायत के फरमान पर पति ने पत्नी को कुछ दिनों तक साथ रखा। 7 जुलाई को पत्नी को वह बहला-फुसलाकर औरंगा नदी ले गया।
वहीं गला दबाकर मार डाला। इसके बाद उसने पुलिस (Police) के सामने जाकर सरेंडर कर दिया। मामला पलामू (Palamu) के सतबरवा थाना (Satbarwa police station) क्षेत्र के सलैया का है।
पुलिस मामले का कर रही अनुसंधान
पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में भेज दिया है।
सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि अवैध संबंध के शक के कारण हत्या हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है। पुलिस मामले में अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान कर रही है।