नई दिल्ली: ‘कभी कभी लोग कुछ गलती कर जाते हैं जिसके बाद कई लोगों के लिए रास्ते बंद कर देते हैं।’
बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में कोचिंग सेंटर चलाने वाले फेसम टीचर खान सर (Khan Sir) ने उत्तर प्रदेश की SDM और शुगर मिल की GM ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के विवाद को लेकर कही है।
बिहार के Khan Sir का दावा है कि इस विवाद के चलते उनके अपने कोचिंग क्लास (Coaching Class) से 93 महिलाओं ने कोचिंग छोड़ दिया है।
पतियों ने ज्योति मौर्य और उनके पति अलोक मौर्य के विवाद का दिया हवाला
बताया जा रहा है कि उन 93 महिलाओं के पति आए और उन्होंने उन महिलाओं से अब किसी भी तरह की कोई भी तैयारी नहीं करने की बात कही।
जिस प्रतियोगी परीक्षा की वे तैयारी कर रही थीं वो नहीं करवाने का फैसला किया।
खान सर का कहना है कि उन्होंने बहुत समझाया कि ऐसा मत कीजिए, वो पढ़ाई कर रही हैं, जिंदगी में अच्छा कर सकती हैं, उन्हें पढ़ने से मत रोकिए, उन्हें तैयारी करने दीजिए लेकिन पति नहीं माने।
खान सर का कहना है की SDM #JyotiMaurya वाली घटना के बाद उनके अपने कोचिंग संसथान से 93 शादीशुदा महिलाओं के पति उनका नाम कटा कर घर ले गए | #khansir #UttarPradesh #Bihar #SDM #SDMjyotimaurya pic.twitter.com/SeT2F96E0y
— Indic Saga (@IndicSaga) July 6, 2023