अहमदाबाद : गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr S Jaishankar) सोमवार को पर्चा दाखिल (Form Filing) करेंगे।
नामांकन (Enrollment) की आखिरी तारीख 13 जुलाई और नाम वापसी की अंतिम तारीख 14 जुलाई है। मतदान 24 जुलाई को होगा और मतों की गिनती उसी दिन शाम 05 बजे से होगी।
नेताओं की मौजूदगी में पर्चा दाखिल करेंगे
गुजरात से राज्यसभा (Rajya Sabha) की तीन सीटें खाली हो रही हैं। भाजपा के तीन सांसदों का टर्म 18 अगस्त को पूरा हो रहा है।
182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) में कांग्रेस की सिर्फ 17 सीटें होने की वजह से इस बार वह अपने उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने इसकी पुष्टि की है।
भाजपा के मुताबिक डॉ. जयशंकर सोमवार को दिन के 12.39 बजे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अन्य नेताओं (CR Patil and Other Leaders) की मौजूदगी में पर्चा दाखिल करेंगे।
18 अगस्त को पूरा हो रहा है जयशंकर का कार्यकाल
राज्यसभा में गुजरात (Gujarat) की कुल 11 सीट है, जिसमें 8 भाजपा और 3 कांग्रेस के पास है। भाजपा के 8 राज्यसभा सांसदों में रामभाई मोकरिया, रमिलाबेन बारा, नरहरि अमीन, परषोत्तम रुपाला, मनसुख मांडविया, एस जयशंकर, दिनेश अनावडिया और जुगलजी ठाकोर का नाम शामिल है।
वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों में शक्तिसिंह गोहिल, अमी याग्निक, नारण राठवा हैं। इनमें भाजपा के तीन सांसदों दिनेश अनावडिया, जुगलजी ठाकोर और एस जयशंकर का कार्यकाल (Tenures of Jugalji Thakor and S Jaishankar) 18 अगस्त को पूरा हो रहा है।