गुमला: चैनपुर मुख्यालय के टोंगो चितरपुर गांव में जमीन विवाद में हत्या (Land Dispute Murder) करने के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
किसकी हुई हत्या ?
एक बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी गई है। मृतक बुजुर्ग की पहचान जेवियर तिर्की (65 वर्ष) के रूप में की गई है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम हर्षित कुजूर (Harshit Kujur) है और वह जेवियर तिर्की के पड़ोस में रहता है।
नाना-नानी की ज़मीन थी मृतक के नाम
घटना के संबंध में मृतक की चाची मोनिका तिर्की ने बताया कि जेवियर तिर्की (Javier Tirkey) बचपन से ही अपने नानी घर में रहता था। इस कारण उसके नाना-नानी ने सारी जमीन-जायदाद जेवियर के नाम पर कर दी थी।
इसके बाद से ही जेवियर तिर्की का रिश्तेदारों के साथ जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया था। आए दिन जमीन विवाद में बहस और मारपीट होती थी। इधर, सोमवार को घर में सूचना मिली कि हर्षित कुजूर ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर जेवियर को मार दिया है।
मामले की जाँच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद जेवियर की चाची मोनिका तिर्की ने मामले (Monica Tirkey Cases ) की सूचना तुरंत पुलिस को दी। वहीं जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
परिजनों के अलावा ग्रामीणों का भी बयान जरुरी
चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्षित कुजूर (Harshit Kujur) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जेवियर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले में पुलिस ने परिजनों के अलावा ग्रामीणों का भी बयान लिया है।