रांची: रविवार की देर रात को लाइट हाउस (Light House) के एक ब्लॉक में निर्माणाधीन लिफ्ट (Lift Under Construction) का हिस्सा अचानक गिर गया। इसकी तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग चौंक गए।
बगल की बस्ती के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस ने उन्हें तत्काल खदेड़ कर हटा दिया। सोमवार को लाइट हाउस का गिरा मलबा बगल में डंप (Light House Fell Next To the Dump) किया गया। टूटे हुए हिस्से को पर्दे से ढक दिया गया।
लॉटरी से हो चुका है फ्लैटों का आवंटन
गौरतलब है कि रांची लाइट हाउस (Ranchi Light House) का काम तकरीबन 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। फ्लैटों का आवंटन भी लॉटरी के जरिए हो गया है।
बचे हुए फ्लैटों के लिए एक बार फिर से आवेदन मांगा गया है। सितंबर तक आवंटियों को फ्लैट हैंड ओवर (Flat Hand Over to Allottees) करना है।
उससे पहले लिफ्ट का एक हिस्सा गिरने से लाइट हाउस की गुणवत्ता (Light House Quality) पर सवाल उठने लगा है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि नगर प्रशासन निदेशालय के अधिकारी इस मामले पर अनभिज्ञता जता रहे हैं।
बता दें कि गरीबों को रियायती दर पर आशियाना देने के लिए PM मोदी ने झारखंड सहित देश के 06 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) की शुरुआत की थी। इसी के तहत इस Project पर काम झारखंड की राजधानी रांची में भी हो रहा है।