रांची: सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीन विवाद (Land Dispute) में दो लोगों के बीच मारपीट का मामला (Assault Case) दर्ज हुआ है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराया है।
एक पक्ष से मोहम्मद वसीम रजा (Mohd Wasim Raza) ने जमीन हड़पने और जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है।
दर्ज प्राथमिकी में वसीम ने बताया है कि बड़गांई मौजा के खाता संख्या 54 प्लॉट संख्या 1089 का 6.74 डिसमिल जमीन उनका है लेकिन जमीन हड़पने के लिए अनसुल अंसारी बार-बार मारपीट और जान मारने की धमकी देता है।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई
इसके अलावा नौ लोगों के खिलाफ मारपीट, जबरन जमीन पर कब्जा करने की नीयत से जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण (Building A Boundary Wall) कराने का आरोप लगाया है।
दूसरे पक्ष से अनसुल अंसारी ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने का प्रयास करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो (Shyam Kishore Mahto) ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।