रामगढ़: खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक (Mining Inspector Vinod Bihari Pramanik) ने बताया कि जांच अभियान (Investigation Campaign) में कुज्जु थाना क्षेत्र अंतर्गत कुज्जु गिद्दी मेन रोड पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप एक हाइवा वाहन को बिना परिवहन चालान के लगभग 20 मीट्रिक टन कच्चे कोयले का परिवहन करने का दोषी पाया गया।
वाहन को जब्त कर कुज्जु थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के उपरांत कार्रवाई की जा रही है।