Love Bond School Girl: बीकानेर (Bikaner) के श्रीडूंगरगढ़ (Sridungargarh) के प्राइवेट स्कूल (Private School) में पढ़ रही साढ़े 17 साल की नाबालिग लड़की (Minor Girl) को अपनी महिला टीचर (Female Teacher) से प्यार हो गया।
दोनों 1 जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे अपने घर से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं।
2 जुलाई को हुआ था केस दर्ज
श्रीडूंगरगढ़ के AG पब्लिक स्कूल (AG Public School) में पढ़ाने वाली नीधा बहलीम 1 जुलाई को स्कूल आने के बजाय अपनी ही एक नाबालिग स्टूडेंट के साथ कस्बे से निकल गई थीं।
शाम तक दोनों के घरवालों ने तलाशा लेकिन, तब तक ये काफी दूर निकल चुके थे। ऐसे में तुरंत पकड़ा नहीं जा सका।
एक दिन बाद दो जुलाई को बीकानेर पुलिस (Bikaner Police) को इसकी जानकारी दी गई केस दर्ज कराया गया। हालांकि, तब तक दोनों राजस्थान (Rajasthan) से बाहर निकल गई थीं।
एक-दूसरे के बगैर जी नहीं सकती…
इस बीच 3 जुलाई को दोनों ने Youtube पर एक वीडियो जारी किया था। इसमें अपनी मर्जी से घर छोड़ने की बात कही।
नाबालिग लड़की ने भी Video में कहा- वो किसी के दबाव में नहीं बल्कि अपनी मर्जी से टीचर के साथ आई हैं।
Video में वे कह रही हैं कि- हम दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं और एक-दूसरे के बगैर जी नहीं सकती।
नाबालिग लड़की के परिजनों का आरोप है कि ये सब दबाव में कहा गया है।
आक्रोशित व्यापारियों ने रखी दुकान बंद
लड़की साढ़े 17 साल की है। नाबालिग होने के कारण ही इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना के विरोध में सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रहे। बाजार के व्यापारी भी इस घटना के बाद से आक्रोशित हैं।
ऐसे में वो भी दुकानें बंद रख रहे हैं। Bikaner SP ने इस पूरे मामले में पुलिसकर्मियों (Policemen) की मेहनत का सराहा।
उन्होंने कहा- मैं स्वयं इस मामले की छानबीन के चलते 3 दिन से सोई नहीं हूं। हमारे पुलिसकर्मियों ने इन दोनों को पकड़ने के लिए खूब मेहनत की है।
दोनों जल्द लौटेंगे बीकानेर
Bikaner SP तेजस्विनी गौतम ने बताया- दोनों को चेन्नई से पकड़ा गया है।
दोनों को ढूंढने में बीकानेर पुलिस के साथ चेन्नई पुलिस (Chennai Police) की सबसे बड़ी भूमिका रही।
Chennai Police ने ही दोनों को पकड़ा है। दोनों सुरक्षित हैं। बीकानेर पुलिस जल्द ही इन्हें लेकर आएगी।