पाकुड़: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कर्मियों को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का महत्व सर्वोपरि है।साथ ही कहा कि यह दिवस देश के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों यह बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने समाहरणालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया।मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक मोहम्मद शाहिद अख्तर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव आदि के अलावा सभी कार्यालयों के कर्मी मौजूद थे।
उधर एसपी मणिलाल मंडल ने जिला पुलिस केन्द्र में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही जवानों को शपथ दिलाई।
इसके अलावा जिला मुख्यालय के साथ ही सभी प्रखंडों में स्थित सरकारी कार्यालयों में विभागीय पदाधिकारियों ने शपथ दिलाई।