Jyoti-Alok Maurya : ज्योति मौर्य के मामले बड़ा खुलासा हुआ है। पति आलोक ने ज्योति और मनीष के बीच की Whatsapp चैट वायरल (Whatsapp Chat between Jyoti and Manish Virel) कर दी।
जिससे ज्योति और मनीष का संबंध (Jyoti and Manish’s relationship) लोगों के सामने साफ़ हो गया।
मनीष दूबे की ‘अय्याशी’
मनीष दूबे की ‘अय्याशी’ की कहानी (Story of Manish Dubey’s ‘Ayyashi’) तो प्रदेश के सभी ‘दागदार’ अफसरों की कहानी को पीछे छोड़ दिया है। इन्होंने केवल अवैध इश्क नहीं लड़ाया बल्कि प्रयागराज के धूमनगंज, झलवा में रहने वाले आलोक मौर्या की ‘हत्या की साजिश’ (Conspiracy to Kill Alok Maurya) तक रच डाली।
हैरान करने वाली बात तो यह रही कि इसमें मुख्य साजिशकर्ता आलोक मौर्या की ‘पत्नी ज्योति मौर्या’ (PCS) निकली।
ज्योति करवाना चाहती थी पति की हत्या
ज्योति मौर्या’ (PCS) के पति आलोक मौर्या ने आरोप लगाया है कि मनीष दूबे ज्योति मौर्या से शादी करना चाहते हैं इसलिये दोनों ने मिलकर प्यार में बाधा बन रहे पति आलोक मौर्या को ही रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बना लिया।
‘PCS’ मनीष दूबे और ‘PCS’ ज्योति मौर्या (PCS’ Manish Dubey and ‘PCS’ Jyoti Maurya) के संबंधों के बीच कांटा बन रहे पति आलोक मौर्या के हांथों वो Whatsapp Chatting लग गया जिसकी वजह से दोनों की Murder Planning फेल हो गयी।
अपनी जान बचाने के लिये आलोक मौर्या इलाहाबाद के धूमनगंज थाने में 25 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे लेकिन उन्हें भगा दिया गया।
आलोक मौर्या के खिलाफ ‘दहेज उत्पीडऩ’ का मुकदमा दर्ज
उधर, दूसरी तरफ PCS ज्योति मौर्या सात मई को आलोक मौर्या के खिलाफ ‘दहेज उत्पीडऩ’ (‘Dowry Harassment’) का मुकदमा दर्ज कराने गयीं, तो उसी दिन उनका मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
बता दें कि ज्योति मौर्या शुगर मिल, बरेली में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। वहीं कमांडेंट मनीष दूबे (Commandant Manish Dubey) पहले से ही शादी-शुदा हैं।