रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने कहा कि झारखंड समृद्ध संस्कृति वाला प्रदेश है। यहां के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में कला और शिल्प (Art and Craft) की जानकारी है।
इनकी शिल्प कला को समुन्नत करने एवं बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में नाबार्ड को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। राज्यपाल बुधवार को नाबार्ड के 42वां स्थापना दिवस पर Audrey House में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नाबार्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने जैसी पहल से न केवल आजीविका में सुधार हुआ है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन भी हुआ है।
24 जिलों के भ्रमण के क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया
उन्होंने कहा कि विगत दिनों सड़क मार्ग से राज्य के सभी 24 जिलों के भ्रमण के क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया।
कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से बताया गया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार हुआ है।
इसलिए नाबार्ड को ऐसी महिलाओं की सहायता के लिए और अधिक सक्रिय एवं समर्पित रहने की आवश्यकता है।