चतरा: टंडवा कबरा पंचायत के वृन्दा गांव मे एक युवक की बिजली की करंट लगने से मौत (Death by Electrocution) हो गई। बता दें कि युवक घर के पास पशुओं को नेहला रहा था उसी दौरान उसे करंट लग गया।
पशुओं को नेहला रहा था युवक
बिजली के करंट लगने से 25 वर्षीय उपेन्द्र वर्मा की मौत (Upendra Verma Death) हो गयी। युवक अपने घर के पास टुल्लू पंप लगाकर अपने पशुओं को नहला रहा था, इसी दौरान पलक में तार लगाने के दौरान करंट लग गयी।
इस घटना के बाद मुखिया नीलेश ज्ञासेन ने बेहतर इलाज के लिए टंडवा अस्पताल लाया जहां डॉक्टर जयनारायण ने मृत घोषित कर दिया।