रामगढ़ में पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, बिजली चोरी करते 6 गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: विद्युत ऊर्जा चोरी (Electrical Energy Theft) के रोकथाम के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाया था।

जिसमे कुल 6 चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चोरों का परिचय

छापामारी के दौरान पतरातू बस्ती निवासी शिवेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मुरामकला निवासी पंकज कुमार, विकास नगर निवासी गोरखनाथ साव, विनोद प्रसाद मेहता और विग्नेश दुबे को विद्युत चोरी के आरोप में दोषी पाया गया।

इन सभी पर कुल 1,54,372 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

छापेमारी में शामिल सुरक्षा बल

इस अभियान में सहायक विद्युत अभियंता रामगढ़ सौरभ लिंडा कनीय विद्युत अभियंता रामगढ़ 2 तुलसीदास महतो, प्रधान सारणी सुरेंद्र राम व कनीय सारणी मोहम्मद सलीम शामिल रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad

चोरी को लेकर कनीय विद्युत अभियंता अनिल कुमार मार्डी (Anil Kumar Mardi) ने रामगढ़ थाने में आवेदन दिया है।

TAGGED:
Share This Article