गढ़वा : प्रकोष्ठ में SP अंजनी कुमार झा (SP Anjani Kumar Jha) ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन (Crime Conference) किया। बैठक में विगत माह घटित सभी महत्वपूर्ण आपराधिक घटनाओं पर चर्चा हुई।
किन घटनाओं की हुई चर्चा ?
समीक्षा के दौरान कांडों में आवश्यक कारवाई करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से लूट, गृहभेदन, हत्या व बलात्कार (Robbery, House breaking, Murder and Rape) के कांडों का उद्भेदन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया।
उसके अलावा अगले मुहर्रम पर्व के मद्देनजर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आवश्यक तैयारी के दिशा निर्देश दिये l
अवैध खनन के मामले पर कारवाई
इसके अलावा अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तत्काल क्षेत्र के अंचलाधिकारी/ जिला खनन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमानुकूल कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को राजसात के लिए प्रस्ताव अविलंब समर्पित करने को कहा। वहीं महिला अत्याचार व अनुसूचित जाति/ जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत मामले प्रतिवेदित होने पर पीड़ित के पक्ष में अविलंब आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनश्चित करने व 60 दिनों के भीतर कांडों का अनुसंधान पूर्ण करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया।
अधिकारी हुए सम्मानित
अपराध गोष्टी के दौरान वर्ष 2023 में जून माह तक प्रतिवेदित कांडों के निष्पादन में सक्रियता व अभिरुचि दिखाने वाले थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए पुलिस पदाधिकारियों में पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार थाना प्रभारी मेराल, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार थाना प्रभारी डंडा, पुलिस अवर निरीक्षक शंकर प्रसाद कुशवाहा थाना प्रभारी रंका, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार सिंह ओपी प्रभारी हरिहरपुर, पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार थाना प्रभारी खरौंधी व पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा थाना प्रभारी रमना शामिल हैं।