WFI Chief Misbehaviour: यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोपों का सामना कर रहे BJP सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का एक Video सामने आया है, जिसमें वह महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं।
इस Video में वह रिपोर्टर पर गुस्सा करते और उसका माइक तोड़ते भी दिख रहे हैं।
स्वाति मालीवाल ने जताई नाराज़गी
इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने बृज भूषण शरण सिंह को गुंडा बताया है।
Brij Bhushan Sharan Singh उस वक्त गुस्से में आ गए जब एक रिपोर्टर ने उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट और सांसद के तौर पर उनके इस्तीफे (Resignation) को लेकर सवाल पूछ लिया। इस सवाल पर वह बहुत ज्यादा भड़क गए।
बृज भूषण शरण सिंह किस सवाल पर भड़के?
Airport पर एक पत्रकार ने सवाल किया कि आपके खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट दायर हो चुकी है और यौन उत्पीड़न का चार्ज लगाया है, तो ऐसी स्थिति में इस्तीफा देंगे।
इस पर भूषण ने भड़कते हुए कहा, “मैं क्यों रिजाइन करूंगा? मुझसे इस्तीफे (Resignation) को लेकर सवाल क्यों कर रहे हो?” रिपोर्टर ने आगे जब उन पर लगे आरोपों को लेकर सवाल पूछा तो वह और ज्यादा भड़क गए और कहा, “चुप”।
इसके बाद रिपोर्टर उनकी कार की तरफ गईं, तो BJP सांसद ने कार का गेट इतनी जोर से बंद किया कि रिपोर्टर का Mike टूट गया।
स्वाति मालीवल ने बताया गुंडा
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवल (Swati Maliwal) ने इस घटना की निंदा करते हुए बृज भूषण (Brij Bhushan) को गुंडा बताया है।
उन्होंने कहा, “अगर वह कैमरे के सामने एक महिला के साथ इस तरह बर्ताव करने की हिम्मत रखते हैं तो वह कैमरे के पीछे महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे। इस आदमी की जगह संसद में नहीं जेल में है।”