नई दिल्ली: PUBG से हुआ प्यार (PUBG Love) इन्टरनेट पर चर्चा का विषय है। अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीमा ने पुलिस को बताया था उसका भाई पाकिस्तान की आर्मी (Pakistan Army) में है। ऐसे में पुलिस अब उसके पूरे परिवार की कुंडली खंगालने में जुट गई है।
पुलिस को महिला को पाकिस्तान से भारत पहुंचाने वालों की तलाश
इसके साथ-साथ पुलिस उन लोगों की तलाश करने में भी जुटी हुई जो सीमा को पाकिस्तान से नेपाल (Pakistan to Nepal) और फिर भारत आने में मदद की है।
हालांकि, अदालत जासूसी (Espionage) के सबूत नहीं मिलने के बाद सीमा को जमानत दे चुकी है, लेकिन पुलिस की तफ्तीश जारी है।
कोर्ट (Court) से मिली सशर्त जमानत के आधार पर सीमा ग्रेटर नोएडा के मौजूदा पते से कहीं नहीं जा सकती है और अगर कहीं जाना है तो उसे कोर्ट से इजाजत लेनी होगी।
जांच के लिए पुलिस जाएगी गोरखपुर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच टीम जल्द ही गोरखपुर के लिए रवाना हो सकती है क्योंकि वहां से नेपाल का बॉर्डर (Nepal Border) काफी करीब है।
ऐसे में पुलिस वहां जाकर यह पता लगाने का प्रयास करेगी क्या सीमा हैदर की भारत में एंट्री किसी Agent के जरिए हुई है या फिर हैदर खुद ही नेपाल से भारत पहुंच गई।
जिस रास्ते से आई थी सीमा, उसकी भी पहचान करेगी पुलिस
रास्ते की भी पहचान करेगी पुलिस उस रास्ते की भी पहचान करना चाहती है जिस रास्ते से सीमा हैदर भारत में घुसपैठ की थी। सीमा जिस बस से Greater Noida पहुंची उसके स्टाफ के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।
सीमा करीब एक महीने से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रह रही थी। जैसे ही पुलिस को सीमा की भनक लगी पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
सऊदी अरब में रहता है सीमा का पति
सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh Province) की रहने वाली बताई जा रही है। उसके पति का नाम गुलाम हैदर है जो फिलहाल सऊदी अरब में है। गुलाम और सीमा की शादी 2014 में हुई थी।
दोनों को तीन बेटियां और एक बेटा है। जांच में पता चला है कि गुलाम के सऊदी अरब (Saudi Arab) चले जाने के बाद मोबाइल पर PUBG Game खेलते वक्त सोशल मीडिया के जरिए सीमा Noida के रहने वाले सचिन के संपर्क में आई और धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। इसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया।