सरायकेला: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल के अमीन राज किशोर भगत (Amin Raj Kishore Bhagat) को 10 हजार घूस (Bribe) लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
ACB की टीम (ACB team) अंचल अमीन को गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले गई है।
अमीन राज किशोर को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया
फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि ACB ने अमीन को किसकी शिकायत पर कार्रवाई की है।
ACB की टीम आज पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे सादे लिबास में अंचल कार्यालय पहुंची और अमीन राज किशोर भगत को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया।