कोडरमा: कोडरमा स्टेशन (Koderma Station) के समीप फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे एक मालगाड़ी की चपेट में आने से गुरुवार की सुबह एक युवक की मौत (Death) हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे लाइन (Railway Line) पार कर रहा था। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है।
रेलवे लाइन से शव को हटवाया
घटना के बाद RPF के जवान ने मौके पर पहुंचकर रेलवे लाइन से शव को हटवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा है।