गोड्डा: महागामा थाना क्षेत्र के छोटा खदहरामाल (Small Dilapidation) में एक बच्चे की पोखर में डूबने से मौत (Death by Drowning) हो गई।
मृतक के पिता की पहले ही हो चुकी मौत
मृतक बालक डुमरिया थाना ललमटिया निवासी निर्मल टुड्डू,उम्र तकरीबन 7 वर्ष,पिता स्वर्गीय अनिल टुड्डू (Anil Tuddu) है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि निर्मल टुड्डू बीते बुधवार को स्कूल से आया।
दोस्तों संग नहाने गया था
उसके बाद अपने दोस्तो के साथ कहीं खेलने चला गया।देर शाम तक वह घर वापस नहीं आया। परिजनों के द्वारा निर्मल की खोजबीन करना चालू कर दिए।बाद में उसके दोस्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि पास के ही पोखर में सभी नहाने गए थे।
निर्मल को मरता हुआ छोड़ कर भागे दोस्त
नहाने के क्रम में निर्मल पोखर में डूब रहा था। उसी क्रम में उसके दोस्त डर से वहा से भाग निकले। परिजनों के द्वारा उस पोखर में बुधवार की रात्रि में उसके शव को काफी खोजा गया परंतु रात्रि होने के कारण उसका शव का कही पता नही चल पाया।
माँ की हालत बुरी
वही मृतक की मां ने अपने बेटे के शव को देखकर बिलख बिलख कर रोने लगी।रोते रोते बार बार बेहोश हो रही थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक घर का इकलौता बेटा था। उसे पिता की मौत बहुत पहले हो गई थी। मृतक की मां का दो बेटी एक लड़का था। बेटे की मौत हो जाने से मां काफी सदमे में है।
काफी प्रयास के बाद मिला शव
वही इस घटना को लेकर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि हमे बीते रात्रि में ही सूचना मिली थी। पुलिस के द्वारा रात्रि में ही शव को खोजने का काफी प्रयास किया गया।
गुरुवार की सुबह में उसके शव को पोखर से बाहर निकाला गया। बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा (Sadar Hospital Godda) भेज दिया गया।