रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित बालसिरिंग पुल (Balsering Bridge) के समीप शुक्रवार को एक युवक का शव (Dead Body) मिला।
उसकी हत्या (Murder) कर शव को कंबल में लपेटकर फेंक दिया गया था। उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की
पुलिस के अनुसार बालसिरिंग पुल के पास से गुजर रहे लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और कर उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।