धनबाद: 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को धनबाद क्लब में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने नए मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
समृद्ध लोकतंत्र की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करने के लिए युवाओं का आह्वान किया। उपायुक्त ने नए मतदाताओं से कहा कि अपने मतदाता पहचान पत्र का उपयोग केवल आईडेंटिटी कार्ड के रूप में नहीं करें।
लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करें।
उपायुक्त ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा में हमारा देश समृद्ध है।
समृद्धि तभी कायम रहेगी जब मतदाता अपनी भूमिका का अदा करेंगे। मतदाता अच्छी सरकार, शासन और राष्ट्र का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग भी पूर्ण रूप से डिजिटल हो गया है।
मतदाता ईपिक कार्ड को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस कारण उन्हें बार-बार कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।