रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 15 जुलाई को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में मुख्यमंत्री सारथी योजना (Sarathi Scheme) का शुभारम्भ करेंगे।
विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) पर राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण (Free Skill Training) देकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए यह योजना शुरू की जा रही है।
प्रथम चरण (2023-24) में राज्य के 80 प्रखंडों में योजना का शुभारम्भ होगा। आने वाले दिनों में राज्य के सभी प्रखंडों में योजना संचालित किया जाएगा। योजना का लाभ सभी वर्ग के युवा ले सकेंगे।
पुरुष/महिलाओं के लिए प्रखंड स्तर पर कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
इसके लिए सरकार द्वारा पात्रता तय की गई है। सामान्य श्रेणी के 18-35 वर्ष के युवक-युवतियों एवं आरक्षित श्रेणी (ST/SC/ OBC) के 50 वर्ष तक के पुरुष/महिलाओं के लिए प्रखंड स्तर पर कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण के बाद सफल युवक-युवतियों को तीन माह के अंदर नियोजन नहीं होने की स्थिति में रोजगार प्रोत्साहन भत्ता के रूप में युवकों को एक हजार और युवतियों, दिव्यांग को प्रतिमाह 1500 रुपये अधिकतम एक वर्ष के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाएगी।
साथ ही गैरआवासीय प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों को उनके घर से प्रशिक्षण केंद्र तक आने-जाने के लिए प्रतिमाह एक हजार DBTके माध्यम से भेजे जाने का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए Toll Free Number 1800-123-3444 पर निशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए युवा संपर्क कर सकते हैं।