खूंटी: जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर परिसर (Model Career Center Campus) में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेला (One Day Job Fair) का आयोजन किया गया।
इसमें जोमैटो प्रा. लिमिटेड, एरोसोफ्ट स्किल सेंटर, खूंटी, पीयर्ल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरू सहित 10 नियोजक कंपनियों ने भाग लिया। नियोजकों (Planners) द्वारा 288 रिक्तियां प्राप्त हुई थीं।
49 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया
रोजगार मेला में लगभग 300 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इन अभ्यर्थियों में से 108 (एक सौ आठ) अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेला में 98 (अठानवे) अभ्यर्थियों को शॉटलिस्टेड (Shotlisted) किया गया और 49 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया।
इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी, नियोजक प्रतिनिधि और नियोजनालय के कर्मी उपस्थित थे।