रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session of Jharkhand Assembly) 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह 4 अगस्त तक चलेगा। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने औपबंधिक कार्यक्रम (Provisional Schedule) जारी कर दिया है।
सत्र के पहले दिन 28 जुलाई को सदन में शोक प्रकाश लाया जाएगा। 29 और 30 जुलाई को सदन की कार्यवाही स्थगित (Proceedings Adjourned) रहेगी। 31 जुलाई को प्रश्नकाल होगा।
4 अगस्त को गैर सरकारी संकल्प भी सदन में लाए जाएंगे
इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) भी पेश किया जाएगा। 1 अगस्त को अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा।
2, 3 और 4 अगस्त को प्रश्नकाल होगा और सदन में महत्वपूर्ण विधेयक रखे जाएंगे। 4 अगस्त को गैर सरकारी संकल्प (Private Resolution) भी सदन में लाए जाएंगे। इसके बाद सदन स्थगित हो जाएगा।