हजारीबाग: जीटी रोड दनुआ घाटी में एक टेंपू और ट्रेलर के बीच टक्कर (Collision Between Tempo and Trailer) हो गई, जिसमे टेंपू पलट गई।
बता दें कि गुरुवार को चौपारण के महराजगंज में साप्ताहिक बाजार से सामान लेकर ग्रामीण टेंपू से गांव जा रहे थे।
एक की हुई मौत
इस घटना में चोरदाहा पंचायत के ग्राम अहरी-नावाडीह के सवार घायल हो गए।
घायलों में लोकेश्वर साव (55 वर्ष) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सभी का चौपारण अस्पताल (Chowparan Hospital) में भर्ती कराया गया था। जिसमें इलाज के क्रम में घायल लोकेश्वर साव की मौत हो गई।