रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कहा कि राज्य में कांग्रेस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भारत जोड़ो का संदेश घर-घर पहुंचाएगी।
इसकी शुरुआत 16 जुलाई से की जायेगी, जो पांच सितम्बर तक चलेगी। पांच सितम्बर को हर जिले के शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।
ठाकुर शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन (Press conference) में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसे अभियान के तौर पर लिया गया है। पार्टी के सारे पदाधिकारी, मंत्री-विधायकों से कहा गया है कि सारे लोग अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलें।
मौन सत्याग्रह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और केंद्र कि गलत नीतियों का दंश पूरी जनता झेल रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जाएगा ताकि राहुल गांधी के सन्देश को पूरा देश सुने और देखे।
उन्होंने कहा कि पार्टी असंगठित क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने का भी प्रयास करेगी।
साथ ही कहा कि 12 जुलाई को मौन सत्याग्रह कार्यक्रम (Silent Satyagraha Program) ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। उसी दिन यह कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया।
आलमगीर आलम भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ करेंगे
कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी विधायक अपने-अपने जिले के साथ-साथ आस-पास के जिलों में जाकर अभियान के तहत भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ करेंगे।
इस दौरान सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि और कौन-कौन से जनमुद्दे हैं जो राज्य सरकार के अधीन आते हैं, वैसे जनमुद्दों को प्रदेश कांग्रेस तक पहुंचाने का काम करेंगे ताकि हम उस पर विचार कर सरकार को ऐसे जनमुद्दों से अवगत करायेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस के शहजादा अनवर, राकेश सिन्हा, डॉ एम तौसीफ, सतीष पॉल मुंजनी उपस्थित थे।