चाइबासा : पुलिस (Police) ने 48 घंटो में चोरी की बाइक बरामद की। बता दें कि व्यवहार न्यायालय (Civil Court) परिसर स्थित पार्किंग से न्यायालय के कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।
दो चोर हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस घटना में शामिल दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायालय चाईबासा (Chaibasa) के कर्मचारी बिनोद प्रसाद की बुधवार को बाइक चोरों ने हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल उड़ा ली थी।
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
इस संबंध में उन्होंने सदर अज्ञात चोरों के विरुद्ध सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
बाद में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने घटना में संलिप्त अपराधकर्मी तौसीफ अहमद और उसके सहयोगी मोहम्मद अफरीदी को चोरी हुए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।