चतरा: सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र के पोस्तिया गांव में एक पत्नी ने अपने पति की प्रताड़ना (Harassment) से परेशान होकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। बता दें पत्नी ने तंग आकर विषपान कर लिया।
पत्नी की मौत
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका बालेश्वर यादव की पत्नी मुनियां देवी है।
मृतका की पुत्री ने बताया कि उसके पिता आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर उसकी मां को प्रताड़ित करता था।
पति ने पत्नी को फंदे से लटकाना चाहा
उसने बताया कि शुक्रवार को उसके चाचा बालेश्वर यादव उसकी मां को मारने के लिए खंती लेकर दौड़ाया, वह बचकर घर भागी तो उसका पिता कुलेश्वर यादव उसकी मां के गले में रस्सी डालकर फांसी पर लटकाने का प्रयास किया।
प्रताड़ना से परेशान होकर किया विषपान
उसके भाई उत्तम और उसकी चाची ने दौड़कर मां को बचा तो लिया परन्तु प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी मां ने विषपान कर लिया।
जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दी गई सुचना
उसके मौत होने के बाद महिला के मायके वाले भी सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पक्ष में दोनों में जमकर नोंक झोंक हुई।
ऐसे में सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सदर थाना को सूचना देकर पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ।
और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।