बिहार में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली से 18 की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: बिहार में चालू मानसून सीजन (Monsoon Season) के बीच 24 घंटों में आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेेट में आकर कम से कम 18 लोगों की मौत (Death) हो गई।

18 मौतों में से पांच रोहतास में, अरवल में चार, सारण में तीन, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में दो-दो और बांका और वैशाली जिले में एक-एक शामिल हैं।

बिजली के खंभों या मिट्टी से बने घरों के नीचे खड़े न हों

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मृतकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

आपदा प्रबंधन एजेंसी लोगों से, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील कर रही है कि वे बारिश होने पर कृषि क्षेत्र में जाने से बचें या पेड़ों, बिजली के खंभों या मिट्टी से बने घरों के नीचे खड़े न हों।

उन्होंने शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दी है कि वे बारिश के दौरान खिड़कियों से दूर रहें और रेफ्रिजरेटर और एसी (Refrigerator and AC) जैसे बिजली के उपकरणों को न छूएं, साथ ही इमारतों की छतों पर जाने से बचें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article