देवघर: श्रावण का महिना आते हीं देवघर (Deoghar) में श्रद्धालुओं की भीड़ (Crowd of Devotees) उमड़ पड़ती है।
सुविधा और सुरक्षा का इंतजाम
इसी बात को मद्दे नज़र रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इस कड़ी में श्रावणी मेला (Shravani Mela) के दौरान श्रद्धालुओं को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाइक एंबुलेंस और टोटो एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है।
उपायुक्त का बयान
इस संबंध में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को समय पर और त्वरित गति से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाइक एंबुलेंस और टोटो एंबुलेंस चलायी जाएगी। इसकी सहायता से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को तत्काल प्राथमिक उपचार मिलेगा।
कुमैठा रूट लाइन में स्वास्थ्य सुविधा
बाइक एंबुलेस और टोटो एंबुलेंस (Bike Ambulance and Toto Ambulance) से कांवरिया पथ और कुमैठा रूट लाइन में भी स्वास्थ्य सुविधा श्रद्धालुओं तक आसानी से पहुंचायी जा सकेगी।
इसके अलावे सकरी गलियों और छोटे जगहों पर जहां बड़ी Ambulance नहीं पहुंच सकती है, वहां तुरंत बाइक एंबुलेंस पहुंचेगी और श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी।