जमशेदपुर: जमशेदपुर के मुसाबनी थाना क्षेत्र के सिपाही लाइन (Constable Line) में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। कपड़े सुखाने गई थी महिला, करंट लगने से हुई मौत।(Death by Electrocution)
कैसे हुई मौत
65 वर्षीय बासो सोरेन नहा कर कपड़ा सुखाने को देने गयी। जिस तार में घर के कपड़े सूखते थे, उसमें करंट आया हुआ था। जैसे ही उसपर गीला कपड़ा डाला वैसे बिजली का झटका लगा।
मां को बिजली करंट के चपेट में आया देख बेटी बचाने गई तो वह भी चपेट में आयी। करंट लगने से मौके पर ही दोनों की मौत (Death) हो गई।
मृतका के पुत्र गुजरात में मजदूर
आसपास के लोगों ने बताया कि मुसाबनी एक सिपाही लाइन स्थित घर में दोनों मां-बेटी एक साथ रहती थी।
मृतका के पुत्र गुजरात में मजदूरी करते हैं। स्थानीय लोगों ने बेटे को घटना की सूचना दी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
आसपास के लोग आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में बिजली की कनेक्शन को काटा गया। लोगों ने घटना की सूचना मुसाबनी थाना को दी।
जानकारी मिलते ही थाना के एएसआई मृत्युंजय पांडेय (ASI Mrityunjay Pandey) घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजवाया।