सिमडेगा: बांसजोर प्रखंड के पुरनापानी निवासी विजय डुंगडुंग की पत्नी अगेनिशिया डुंगडुंग की मौत (Death of Agnetia Dungdung) ट्रक की चपेट में आने से हो गई। वह राऊकेला में काम करती थी।
किसी काम से कुरकुरा पुरनापानी अपने घर स्कूटी से आ रही थी। इसी क्रम में बीरमित्रापुर बबलु दवा दुकान के पास मुख्य पथ पर ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत (Death) हो गई। पुलिस ने ट्रक और शव को कब्जे में ले लिया है।