लातेहार: बालूमाथ के कुंवर चौक BSNL टावर के समीप पिकअप वाहन और बाइक के बीच भीषण टक्कर (Collision Between Pickup Vehicle and Bike) हो गई। जिसमे 3 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए।
घायलों का परिचय
तीन युवक रामदेव गंझू उम्र लगभग 32 वर्ष, बंधन गंझू उम्र लगभग 34 वर्ष, घुनेश्वर गंझू उम्र लगभग 35 वर्ष सभी बालू ग्राम के सलयपूर एक बाइक में सवार होकर बालूमाथ (Balumath) से कुछ आवश्यक कार्य कर अपने घर सलयपूर जा रहे थे ।
स्थानीय लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती
इसी दौरान कुंवर चौक के पास पिकअप वाहन और बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण सभी घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए।
एक युवक को RIMS रेफर
जहां चिकित्सक पुरुषोत्तम कुमार (Doctor Purushottam Kumar) के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। वही स्थिति को गंभीर देखते हुए रामदेव गंझू को बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।