हजारीबाग : शनिवार को हजारीबाग में कोर्रा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) साकेतपुरी ब्रांच के पास झपट्टामार गिरोह के उचक्कों ने दिनदहाड़े महिला से एक लाख रुपए से भरे बैग को दिनदहाड़े छीनकर रफूचक्कर (Loot) हो गए। बैग में दो मोबाइल भी थे।
बेटी की रिंग सेरेमनी के लिए निकाले थे रुपए
बताया जाता है कि आनंदपुरी निवासी राजीव रंजन सिंह उर्फ पप्पू सिंह और उनकी पत्नी कांति देवी बेटी की रिंग सेरेमनी के लिए Bank of India से एक लाख रुपये निकाले थे।
पैसे निकाल कर स्कूटी से जैसे ही देवांगना चौक पहुंचे, वहां पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो उच्चकों में से एक ने महिला के हाथ से बैग (Bag) झपट लिया।
राजीव ने चिल्लाते हुए लगभग 2 किलोमीटर तक Scooty से उचक्कों का पीछा किया। किसी ने उनकी मदद नहीं की और उचक्के फरार हो गए।