देवघर: श्रावणी मेला (Shravani Mela) को लेकर जसीडीह, देवघर और सुलतानगंज के लिए 17 जुलाई से 30 अगस्त तक दो नयी स्पेशल ट्रेनों (New Special Trains) का परिचालन किया जायेगा।
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कौशिक मित्रा (Kaushik Mitra) ने बताया कि गाड़ी संख्या 05574 समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 30 अगस्त तक रविवार और गुरुवार को छोड़ कर 33 ट्रिप चलेगी।
यह समस्तीपुर से भागलपुर के बीच प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार चलेगी। दोपहर 2.30 बजे ट्रेन समस्तीपुर से रवाना होगी। यह शाम 7:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन सुलतानगंज, बरियारपुर, मुंगेर,बेगूसराय के रास्ते समस्तीपुर जायेगी
उसी दिन और 05573 भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल (Shravani Mela Special) रात 9 बजे भागलपुर से रवाना होकर रात 02:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन सुलतानगंज, बरियारपुर, मुंगेर,बेगूसराय के रास्ते समस्तीपुर (Samastipur) जायेगी। इसके अलावे दूसरी ट्रेन दानापुर से जसीडीह के बीच 17 जुलाई से 29 अगस्त के बीच चलायी जायेगी।