न्यूयॉर्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग मामले में रिपब्लिकन पार्टी की भारतीय मूल की लीडर निक्की हेली के वकील रह चुके बुच बॉवर्स सुनवाई के दौरान ट्रंप का बचाव करेंगे।
साउथ कैरोलाइना के रहने वाले बुच बॉवर्स एक जाने-माने वकील हैं।
वर्ष 2012 में जब निक्की हेली गवर्नर थीं तो उन पर अपने कर्मचारियों के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगा था।
इस मामले में बुच बॉवर्स की उल्लेखनीय बहस के बाद हेली को उन आरोपों से बरी कर दिया गया था।
ट्रंप पर यह आरोप है कि उन्होंने 6 जनवरी को अपने हजारों समर्थकों को अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल) पर धावा बोलने के लिए उकसाया।
अमेरिका के इतिहास में ट्रंप एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन पर दो बार महाभियोग का मामला चलाया गया है।
इस मामले में पहली सुनवाई 8 फरवरी को होनी है।