PUBG Love Story: पाकिस्तानी (Pakistani) सीमा हैदर (Seema Haider) और भारतीय शख्स सचिन मीणा (Sachin Meena) की लव स्टोरी (Love story) चर्चा में है।
सचिन से इश्क करने के बाद उत्तर प्रदेश (UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रह रही पाकिस्तान की सीमा हैदर को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सीमा की उम्र, आधार कार्ड (Aadhar card) को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी है।
क्या सीमा सच में मुस्लमान है?
सीमा मुस्लिम (Muslim) थीं और दावा करती हैं कि सचिन के साथ रहने के बाद वह हिंदू (Hindu) धर्म अपना चुकी हैं।
लेकिन उनसे जब धर्म से जुड़े कुछ सवाल पूछ गए तो वह जवाब नहीं दे पाईं।
नमाज़,कलमा कुछ याद नहीं
दरअसल, Seema Haider का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रिपोर्टर उनसे मुस्लिम और हिंदू धर्म से जुड़े कुछ सवाल पूछ रहा है। सीमा से सवाल किया जाता है कि आप मुस्लिम धर्म का कोई कलमा सुना सकती हैं।
इसपर सीमा ने पहले तो कहा कि मैं सुनाती हूं। फिर वह सचिन की ओर देखने लगीं और फिर रिपोर्टर से कहा कि मैं भूल गई हूं। नमाज (Namaz) पढ़ने के सवाल पर सीमा ने कहा कि मैं रमजान (Ramadan) में नमाज पढ़ी थी।
नमाज कितनी होती हैं? इसपर सीमा ने कहा कि हमारे धर्म में 5 नमाज होती हैं। सीमा ये भी नहीं बता पाईं कि कौन-कौन सी नमाज होती है।
सीमा ने मार्च में अपनाया हिंदू धर्म
सीमा ने कहा कि मैं इस साल मार्च में हिंदू धर्म अपनाया। मतलब सीमा को हिंदू बने 3 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। लेकिन उन्हें कोई श्लोक भी याद नहीं है।
सीमा ने कहा, मुझे पाकिस्तान (Pakistan) से धमकियां मिल रही हैं। वहां के हिंदुओं को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है।
सीमा शाकाहारी बनने की कोशिश में
भारत आने के बाद सीमा हैदर भारतीय संस्कृति (Indian Culture) और जीवनशैली (Lifestyle) से प्रभावित हैं। सीमा ने न केवल हिंदू धर्म अपना लिया है बल्कि अपना पसंदीदी खाना चिकन बिरयानी, मांस और मछली भी छोड़ दिया है।
सीमा पूरे दिल से भारत की संस्कृति को अपनाने की कोशिश कर रही हैं और भारतीय समाज (Indian society) में रहने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं।
सीमा हैदर गले में राधे-राधे (Radhe-Radhe) का पट्टा पहनती हैं। उन्हें हाथ जोड़कर मेहमानों का अभिवादन करते, बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते और प्रार्थना में व्यस्त देखा जा सकता है।
सीमा ने कहा कि उन्होंने सचिन के परिवार की तरह शाकाहारी जीवनशैली (Vegetarian Lifestyle) अपना ली है और वह अपनी बाकी जिंदगी यहीं भारत में बिताना चाहती हैं।