रांची: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्ष का साझा गठबंधन बनाने की कोशिशें तेज हो गयी है।
समान विचारधारा वाले दलों (Opposition Parties Meeting) की दूसरी बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरू (Bangalore) में होगी।
बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को भी न्योता मिला है।
सोनिया गांधी की डिनर डिप्लोमेसी का भी बनेंगे हिस्सा
पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री सह JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल तो होंगे ही, बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की डिनर डिप्लोमेसी (Dinner Diplomacy) का भी वो हिस्सा बनेंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून को पटना में बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें 15 दलों के 27 नेताओं ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे।