Extra Marital Affair : एक युवक ने अपनी पत्नी (Wife) को होटल (Hotel) के बिस्तर में एक गैरमर्द के साथ रंगरलिया (Rangraliya) मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
पति पत्नी और वो की कहानी हमें अपने आसपास भी अक्सर सुनने और देखने को मिलती रहती है। आज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, लेकिन मामला अमेरिका (America) का है।
यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को उस समय रंगे हाथों पकड़ लिया जब वह अपने ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ होटल के कमरे में बिस्तर पर थी।
पति ने कर दी बॉयफ्रेंड की पिटाई
जैसे ही जॉन डिमिग (John Demig) ने पत्नी को उसके प्रेमी से साथ रंगे हाथों पकड़ा उसने Boyfriend की एलुमिनियम के बैट (Aluminum Bat) से पिटाई कर दी।
डिमिग उसी समय होटल पहुंचा जब उसकी पत्नी Boyfriend के साथ बिस्तर पर थी। Hotel पहुंचते ही सबसे पहले उसने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उसने युवक पर बैट से हमला कर दिया।
CCTV फुटेज में क्या दिखा
Affidavit के मुताबिक, डिमिग ने युवक पर तीन बार एलुमिनियन के बैट (Aluminum Bat) से हमला किया। पुलिस ने मामले में CCTV फुटेज भी जुटाए हैं।
पत्नी ने की बॉयफ्रेंड को बचाने की कोशिश
वहीं इस दौरान डिमिग की पत्नी ने भी अपने Boyfriend को बचाने की भी पूरी कोशिश करते और चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, जॉन रुको उसका खून बह रहा है।
‘लगा आज मर ही जाऊंगा’- बॉयफ्रेंड
सीटी टेक्निशियन (CT technician) का काम करने वाले उसके प्रेमी ने पुलिस को बताया कि अगर क्रिस्टी उसे नहीं रोकती तो डिमिग उसकी जान ही ले लेता।
शख्स ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा था कि वह मेरी हत्या की कोशिश कर रहा था। युवक ने स्वीकार किया है कि महिला उसकी कलीग है और दोनों ने एयरबीएनबी (AirBNB) में आने से पहले एक साथ Drink भी की थी।
पत्नी ने पुलिस को किया सूचित
क्रिस्टी (Christie) ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक बेड पर बैठा है और उसके सिर से खून निकल रहा है।
जॉन डिमिग को पत्नी क्रिस्टी के सीटी टेक्निशियन प्रेमी को पीटने की वजह से हत्या के प्रयास के आरोप का सामना करना पड़ रहा है।