Sahara Refund Portal : बेशक सहारा ग्रुप (Sahara Group) की कंपनियों में देश के लाखों लोगों का पैसा फंसा हुआ है। वे पैसा पाने के लिए बेकरार हैं। उनकी जेब न जाने कब से इंतजार कर रही है।
लेकिन, अब उसे अधिक समय तक ऐसा नहीं करना पड़ेगा। ऐसे लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 18 जुलाई यानी मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) दिन में 11 बजे लॉन्च करेंगे।
इस पोर्टल (Portal) से उन निवेशकों का पैसा वापस दिलाया जाएगा, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो गई है। इस पोर्टल पर सहारा के निवेशकों को पैसा वापस पाने की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी।
फंड में जमा हैं 24000 करोड़ रुपए
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सहारा इंडिया के सभी निवेशकों को सीआरसी के जरिए भुगतान किया जाए। सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank) में ग्राहकों की जमा रकम पर कोर्ट ने फैसला सुनाया था।
अब सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) के जरिए निवेशकों को अपना पैसा वापस मिलने की आस जगी है। साल 2012 में सहारा-सेबी फंड बनाया गया था। सहारा सेबी फंड में 24000 करोड़ रुपये जमा हैं।
गलत तरीके से निवेशकों से कंपनी ने जुटाई थी भारी रकम
याद कीजिए, साल 2009 में सहारा हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन (Sahara Housing Corporation Limited and Sahara India Real Estate Corporation) से जुड़े विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई, जब कंपनी ने अपना IPO लाने की पेशकश की।
IPO के आते ही सहारा की पोल खुलने लगी। सहारा ने गलत तरीके से निवेशकों से 24000 करोड़ की रकम जुटाई थी, जो सेबी के सामने आ गई।
SEBI ने सहारा में कई अनियमितता पाई, जिसकी जांच जब हुई तो बड़ा स्कैम सामने आया। SEBI ने सहारा को निवेशकों को उनका पैसा ब्याज (Interest) समेत लौटाने का आदेश दिया था। अब उस पैसे को लौट आने का वक्त आ गया है।