रांची: महिला दारोगा संध्या टोप्पो हत्याकांड (Sandhya Toppo Murder Case) के अभियुक्त महमूद कुरैशी (Mehmood Qureshi) ने सोमवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
महमूद के घर पर पुलिस ने एक अप्रैल को इश्तेहार चिपकाया था। पुलिस लगातार महमूद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) कर रही थी। पुलिस के दबाव में आकर महमूद ने सरेंडर किया है।
पशु तस्करों ने इस घटना को अंजाम दिया
उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई 2022 को रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों (Cattle Smugglers) ने महिला दरोगा को गाड़ी से कुचल दिया था।
इस घटना में 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो की मौत हो गई थी। पशु तस्करों (Cattle Smugglers) ने इस घटना को अंजाम दिया था।