साहिबगंज: आदमी के भीतर बैठा हैवान कितना जघन्य अपराध कर सकता है, इसका उदाहरण साहिबगंज (Sahibganj) जिले के राधानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है।
यहां पांच साल की एक मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना हुई है। पीड़िता बच्ची की मां ने गांव में रहने वाले बच्ची के रिश्ते में दादा लगने वाले शख्स पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
फिलहाल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि बच्ची की मां ने अभी तक थाने में FIR दर्ज नहीं कराई है।
लालच देकर बच्ची को ले गया अपने घर
पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। उसी दौरान रिश्ते में महिला के ससुर और बच्ची के दादा मौके पर पहुंचा और बच्ची को तीन रुपए का लालच देकर अपने घर ले गया।
बच्ची को अपने घर में घुसा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। थोड़ी देर के बाद बच्ची रोती-बिलखती हुई घर की तरफ भागी। पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई।
बच्ची की हालत को देखते हुए मां उसे राजमहल अनुमंडल अस्पताल (Rajmahal Subdivision Hospital) लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
राधानगर थाना के अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार (Under Inspector Ravindra Kumar) ने कहा कि बच्ची से दुष्कर्म की सूचना मिली है। मैंने अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी को बच्ची की जांच और इलाज कराने के लिए लिखा है।
जांच के बाद रिपोर्ट देने का अनुरोध किया है। जांच में जो मामला सामने आएगा, उसके आधार पर आगे आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।