खूंटी: कर्रा थानांक्षेत्र के टिमड़ा गांव निवासी सनिका प्रधान उर्फ डिपा ने किसी विवाद में अपने चचेरे भाई जागरण प्रधान (Jagran Pradhan) की कुदाल से काटकर हत्या (Murder) कर दी।
मृतक जागरण प्रधान (Dead Jagran Pradhan) के घर में हुई इस घटना के दौरान पति को बचाने का प्रयास कर रही उसकी पत्नी कर्मी देवी को भी आरोपित ने कुदाल से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल कर्मी देवी का कर्रा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है।
स्वजनों के अनुसार आरोपित सानिका प्रधान रविवार देर रात जागरण के मकान में आया और किसी बात पर जागरण से झगड़ा करने लगा।
विवाद बढ़ने पर आरोपित ने कुदाल उठाकर उसके पिछले हिस्से से जागरण के ऊपर तब तक वार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
पुलिस आरोपित सनिका प्रधान की तलाश में जुटी
इस बीच जागरण की पत्नी कर्मी देवी ने जब पति को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपित ने उसे भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की जानकारी कर्रा थाना की पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में कर लिया।
सोमवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। इस संबंध में कर्रा थाने में हत्या (Murder) का एक मामला दर्ज कर पुलिस आरोपित सनिका प्रधान की तलाश में जुटी है।