बीजिंग: मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जनवरी को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चीनी कंपनी साइनोफार्म द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन को मोरक्को में आपात प्रयोग करने की अनुमति मिल गयी है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय लाइसेंसिंग समिति ने ध्यान से मूल्यांकन करने के बाद उक्त फैसला किया। अनुमति 12 महीनों तक कारगर होगी।
मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 23 जनवरी को देश में कोविड-19 के 950 नए मामले दर्ज हुए। पुष्ट मामलों की कुल संख्या 4,65,769 तक पहुंची है, जिनमें 4,41,693 ठीक हो चुके हैं और 8,128 की मौत हुई है।
बताया जाता है कि मोरक्को में अगले हफ्ते वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)