जमशेदपुर में ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में बोकारो निवासी नूर मोहम्मद अंसारी, इरफान अंसारी और अश्विनी दास शामिल है

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: टाटानगर आरपीएफ (Tatanagar RPF) ने पाई बड़ी सफलता। बता दें कि उन्होंने ट्रेनों में चोरी (Theft in Trains) करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

चोरों का परिचय

गिरफ्तार आरोपियों में बोकारो निवासी नूर मोहम्मद अंसारी, इरफान अंसारी और अश्विनी दास शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी (Roberry) किए गए दो लैपटॉप, दो कंगन, तीन मोबाइल और 1400 रुपये नगद बरामद किया है।

ट्रेन में हुई थी लगभग 2 लाख की चोरी

जानकारी देते हुए टाटानगर RPF पोस्ट प्रभारी ने बताया कि 10 जुलाई को हावड़ा रांची हटिया ट्रेन (Howrah Ranchi Hatia Train) में सफर कर रहे नीतीश कुमार के बैग की चोरी हुई थी, रांची GRP में नीतीश कुमार ने अज्ञात द्वारा 2 लाख 25 हजार मूल्य के सामान की चोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Share This Article