कोडरमा: डोमचांच थाना अंतर्गत पुलिस ने चोरी के आरोप में 3 चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के सामान बरामद (Stolen Goods Recovered) किए।
चोरों का परिचय
मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बबलू साव उर्फ राहुल कुमार साव, पिता- सुभाष साव, ग्राम महावीर पिंडा, डोमचांच, सागर कुमार, पिता- हीरालाल मेहता, उर्फ हिप्पी, ग्राम सिंगलोडीह और सनी कुमार, पिता- गोपाल भारती, ग्राम कोठियारावर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
चोरी के सामान बरामद
प्रभारी थाना प्रभारी विनय कुमार (Vinay Kumar) ने बताया कि घटना के बाद से छापेमारी की जा रही थी। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर मोटर बाइक आदि चोरी के सामान को बरामद किया गया है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है।