धनबाद: कुमारधुबी स्टेशन के GRP प्रभारी राकेश कुमार रवि (Rakesh Kumar Ravi) ने प्लेटफॉर्म नम्बर 1 से मोबाइल चोर (Mobile Thief) को गिरफ्तार किया है।
काफी दिनों से कर रहा था चोरी
शातिर मोबाइल चोर का नाम मो शौकत अली है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह चिरकुंडा नंदलाल स्कूल (Chirkunda Nandlal School) के पास के रहने वाला है।
बताया कि काफी दिनों से प्लेटफॉर्म पर मोबाइल चोरी एवं पॉकेटमारी (Mobile Theft and Pickpocketing) कर रहा था।
गुप्त सूचना पर हुई कार्यवाई
गुप्त सूचना से पता चला कि शौकत सियालदह एक्सप्रेस (Shaukat Sealdah Express) से कुमारधुबी आ रहा है। कर्मचारियों को दोनों प्लेटफार्म पर तैनात कर दिया गया।
ट्रेन रुकी और शौकत विपरीत दिशा में उतरा। जैसे ही एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर आया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
3 महीने से पुलिस तलाश में थी
बताया कि बराकर, कुल्टी, मधुपुर के जीआरपी थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। पिछले तीन महीने से कुमारधुबी स्टेशन परिसर में तंग कर रखा है।
धेमोमेन और जामताड़ा में है कनेक्शन
पूछताछ के क्रम में बताया कि धेमोमेन और जामताड़ा के साथियों के वह साथ काम करता है। शौकत की निशानदेही पर जल्दी ही कई लूटकांड एवं मोबाइल चोरी के मामले (Loot and Mobile Theft Cases) का उद्भेदन कर लिया जाएगा।